सीबीएसई और हरियाणा बोर्ड का कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम जारी किया जा चुका है। कॉमर्स संकाय के विद्यार्थियों के लिए सीए कोर्स सबसे प्रतिष्ठित प्रोफेशनल कोर्सेज में टॉप लिस्ट में आता है। अगर आप भी सीए कोर्स करने के इच्छुक हैं तो पारस इंस्टीट्यूट ऑफ कॉमर्स लिमिटेड सबसे बेहतर विकल्प है।
पारस इंस्टीट्यूट की स्थापना 1995 में हिसार में हुई। शुरुआत से ही पारस का सीपीटी व सीए फाउंडेशन का परिणाम हर साल 80 से 90 प्रतिशत रहा है, वहीं आईपीसीसी व सीए इंटरमीडिएट का परिणाम हर साल 70 से 80 फीसदी रहा है। इस शानदार परिणाम के पीछे पारस इंस्टीट्यूट के समर्पित टीचर्स के लेक्चर्स के साथ साथ टीम की मैनेजमेंट और टीचिंग मैथ्डोलोजी रही है। यही कारण है कि देश के लगभग 22 राज्यों के विद्यार्थी पारस इंस्टीट्यूट के साथ अपने सीए बनने के सपने को सच कर रहे हैं।
इसी कड़ी में जिन विद्यार्थियों ने कक्षा 12वीं में अपने जिले में टॉप किया है, उन विद्यार्थियों को पारस इंस्टीट्यूट की ओर से सम्मानित किया जा रहा है। साथ ही उन्हें सीए फाउंडेशन की कोचिंग भी निःशुल्क दी जा रही है। ये विद्यार्थी सीए या किसी अन्य कोर्स के बारे में करियर गाइडेंस या काउंसलिंग भी निःशुल्क ले सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के लिए या अधिक जानकारी के लिए आप दिए गए नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं: 9896685777, 9896162844